ब्याज मुफ्त लोन? Flipkart Wholesale किराना और रिटेल विक्रेताओं के लिए लाया खास क्रेडिट प्रोग्राम –

Flipkart Wholesale की एक नई ऋण योजना के तहत 14 दिन तक की ब्याज मुक्त अवधि के तहत 5,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

नई दिल्ली. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट (E-Commerce Company Flipkart) के डिजिटल बी2बी (बिजनेस टू बिजनेस) मार्केटप्लेस फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) ने मंगलवार को एक नई ऋण योजना (new credit programme) की घोषणा की, जिससे किराना दुकानों को अपनी कार्यशील पूंजी जरूरतों (working capital requirements) को पूरा करने और अपना कारोबार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि फ्लिपकार्ट होलसेल (Flipkart Wholesale) की ऋण पेशकश में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (IDFC FIRST Bank) के साथ साझेदारी में ‘ईजी क्रेडिट’ (Easy Credit) शामिल है और यह देश में किराना की स्थानीय समस्याओं को हल करने के लिए की गई पहलों के अनुरूप है। इन नई पेशकशों के माध्यम से, किराना दुकानें आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और अन्य वित्तीय प्रौद्योगिकी संस्थानों के साथ साझेदारी में एंड-टू-एंड डिजिटल ऑनबोर्डिंग के माध्यम से शून्य लागत पर ऋण हासिल कर सकते हैं।

योजना के तहत 14 दिन तक की ब्याज मुक्त अवधि के तहत 5,000 रुपये से दो लाख रुपये तक का ऋण दिया जाएगा।

फ्लिपकार्ट होलसेल के सीनियर वाइस प्रेजीडेंट और प्रमुख आदर्श मेनन ने कहा कि कंपनी का मुख्य लक्ष्य किराना और खुदरा विक्रेताओं के लिए कारोबार को आसान बनाना और उनकी वृद्धि के सफर को बढ़ावा देना है।

उन्होंने कहा, “हमारा मानना है कि हमारी नयी ऋण योजना उन स्थानीय चुनौतियों को हल करने के लिए तैयार की गयी है जिनका भारत में किराना दुकानें सामना करती हैं। इससे उन्हें अपने नकदी प्रवाह का प्रबंधन करने और हमारे मंच पर अपने खरीद के अनुभव को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी जिससे यह सुनिश्चित होगा कि पूरे बी2बी खुदरा पारिस्थितिकी तंत्र को डिजिटलीकरण के लाभ मिलें।” 

Source – IndiaTv Paisa https://www.indiatv.in/paisa/my-profit-flipkart-wholesale-interest-free-loan-idfc-first-bank-credit-programme-809689

More From Author

Govt looks to tap section of Kirana stores to expand GST base

प्रोजेक्‍ट किराना के लिए Mastercard और USAID ने मिलाया हाथ, महिला दुकानदारों को मिलेगा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *